वैश्विक शिखर सम्मेलन 2024, का उद्घाटन करने से पूर्व उदयपुर के मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय (MLSU) के दीक्षांत समारोह में विशेष अतिथि के रूप में पहुंची...
उदयपुर राजदरबार महल में ,पंजाब के राज्यपाल श्री गुलाब चंद जी कटारिया एवं महाराणा मेवाड़ श्री लक्ष्यराज सिंह जी द्वारा राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी रीटा बहन को मेवाड़...
उदयपुर ब्रह्माकुमारीज़ मोती मगरी स्कीम सेवाकेंद्र की ओर से नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच में “संगीत के द्वारा आध्यात्मिक क्रांति लाएगी विश्व शांति” संगीत संध्या का...
ब्रह्माकुमारीज मोती मगरी स्कीम उदयपुर संस्थान की ओर से शिव जयंती पर नशा मुक्ति का विशेष कार्यक्रम रखा गया जिसमें वहां के स्थानीय पार्षद व प्रतापगढ़...
मोती मगरी स्कीम सेंटर की ओर से गर्भ संस्कार का एक सुंदर कार्यक्रम आयोजित हुआ डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने व 15 डॉक्टर ने इस कार्यक्रम को बहुत ही खुशी से सुना व सभी को ईश्वरीय सौगात भेंट की गई और सब ने अपनी इस कार्यक्रम को लेकर सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर आनंद गुप्ता इंडियन मेडल मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर कमला कब रानी सीनियर गायनोकोलॉजिस्ट उदयपुर डॉक्टर कमलेश पंजाबी सीनियर गाइनेकोलॉजिस्ट उदयपुर आए आने वाली सुंदर पीढ़ी व मुख्य बिंदु गर्भवती माताओं ने आने वाली पीढ़ी को सुंदर बनाने के लिए 9 माह तक गर्भ में पल रहे शिशु को सिर्फ संस्कार न देकर दिव्य संस्कार देने का शुभ संकल्प किया और इसी अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में मुंबई से पधारी डॉक्टर शुभदा नील ने (दिव्य गर्भ संस्कार की विशेषज्ञ) कुछ मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला किसी दिव्य शक्ति, संत पुरुष, महापुरुष किसी लीडर को देखते हुए अपने मन को रोज उठते हुए और सोने से पहले यह संकल्प दे की (a) मेरे गर्भ में शक्तिशाली बच्चा है (b) मेरे गर्भ में इंटेलिजेंट बच्चा है (c) मेरे गर्भ में दिव्य बच्चा है (d) मेरे गर्भ में भगवान का बच्चा है शुभ संकल्पों से अपने गर्भ में पल रहे लड़का हो या लड़की हो बिना किसी लिंग भेद के उसे सहर्ष स्वीकार करें और उसकी प्रशंसा करें बीके रीटा दीदी ने राजयोग मेडिटेशन की मदद से 7 गुणों की ऊर्जा सुख शांति प्रेम पवित्रता ज्ञान आनंद और शक्ति को माता व शिशु के जीवन में लाने पर प्रकाश डाला साथ ही योगा एक्सपर्ट डॉक्टर गुनीत मोंगा भार्गव विभागाध्यक्ष पेसिफिक यूनिवर्सिटी ने गर्भवती महिला को योग प्राणायाम करने की महत्वता को समझाया समझाते हुए बताया कि गर्भवती बहन ने बहनों को गर्भवती का मतलब सिर्फ बहुत सारे हैवी डाइट खाना कुछ काम ना करना और बहुत आराम करना इस मानसिकता से ऊपर उठकर प्राणायाम और योग से शिशु और माता को होने वाले लाभ के बारे में जागरूक होना चाहिए
थाना स्कूल में वृक्षारोपण करते हुए सामने चित्र में स्कूल के प्रिंसिपल और भीम आश्रम से बीके राधा बहन एवं साथ में स्कूल के बच्चे ।।
ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान का “म्हारो राजस्थान समृद्ध राजस्थान” अभियान जयपुर से भिन्न–भिन्न स्थानों पर होते हुए 21 सितंबर 2019 को दो दिवसीय कार्यक्रम करने के लिए उदयपुर पहुंचा। आज 22 सितंबर 2019 को उदयपुर में इस अभियान का समापनकार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम मेयर साहब चंद्र सिंह जी कोठारी व सोजतिया ज्वेलर्स के ऑनर रंजीत सिंह जी सोजतिया पधारे। इस अभियान के अभियान कर्ताओं ने छह विषयों पर गांव गांव शहर शहर महानगर से होते हुए 250 से अधिककार्यक्रम 4 सितंबर से 22 सितंबर 2019 तक किए जिसमें 6 विषय लिए गए। स्वच्छताएवं पर्यावरण संरक्षण जलसंवर्धन ऊर्जासंवर्धन संपूर्णस्वास्थ्य एवं व्यसन मुक्ति हृदयरोग निवारण योगिकखेती आदि आदि। विशेष बिंदु ब्रह्माकुमारीज़संस्थान की ओर से अब तक 20,00,000 से अधिक भाई बहनों को व्यसनों से मुक्त किया गया है बिनाऑपरेशन के 10,000 से अधिक भाई बहनों को सिर्फ राजयोग मेडिटेशन व सही आहार व उचित एक्सरसाइज द्वारा हार्ट की बीमारी से स्वस्थ किया गया है व अन्य जीवन शैली असंतुलन से होने वाली बीमारियां जैसे कि हाई ब्लड प्रेशर, हाई शुगर(डायबिटीज), हृदय रोग, मोटापा जैसी बीमारियों को भी ठीक करने का उचित समाधान बताया गया है इसकेअनुभवी रिटायर्ड बैंक मैनेजर प्रदीप शेट्टी (मुंबई) इस अभियान के वक्ता व हार्ट डिजीज के विशेषज्ञ जो कि स्वयं पहले हार्ट पेशेंट रहे हैं व कैंसर के पेशेंट रहे हैं आपने ब्रह्माकुमारीज में सिखाएं जाने वाले राजयोग मेडिटेशन व सही आहार की विधिअपनाकर स्वयं को संपूर्ण स्वस्थ बनाया है व 15 साल से आप राष्ट्र के अनेक शहरों में जाकर कई भाई बहनों की बीमारियों के लिए जागरूकता का भव्य कार्यक्रम कर रहे हैं मुख्यअतिथि के रुप में आए रंजीत सिंह जी सोजतिया जी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि मैंने आपका राजयोग मेडिटेशन 1961 में माउंट आबू में सीखा है मुझे यह सौभाग्यशाली अवसर मिला इस प्रकार आपने अपनी शुभ भावनाएं व्यक्त की साथ ही नगरनिगम मेयर चंद्र सिंह जी कोठारी ने बताया कि सिर्फ बाहर से स्वच्छता का अभियान काफी नहीं है इसलिए ब्रह्माकुमारीज संस्थान के डबल स्वच्छता आंतरिक व बाह्य स्वच्छता का यह जो अभियान है यह सराहनीय है जो कि बाहर की स्वच्छता केसाथ–साथ अंदर मन की सफाई, बुद्धि की दिव्यता, व गुणों की भव्यता को बढ़ाने पर अविरल, अविराम व अथक रूप से शिक्षाएं दे रहा है सेंटरइंचार्ज रीटा दीदी ने सभी को मेडिटेशन कराया व राजस्थान के राजा पार्क जॉन इंचार्ज पूनम दीदी ने सभी को आशीर्वचन से भरपूर किया इसी के तहत योगिक खेती को समझाते हुए अभियान के वक्ता शांतिवन ब्रह्माकुमारीज़ आबू रोड से आए प्रहलाद भाई ने अपने योग के प्रयोग से की गई योगिक खेती का अनुभवसांझा करते हुए बताया कि पहले रसायनिक पद्धति से खेती करते हुए जो उन्हें शुद्ध मुनाफा 15000 हुआ था वह परिवर्तन करने से योगिक खेती द्वारा (a) पहले वर्ष का मुनाफा 180000 (b) दूसरे वर्ष का मुनाफा 230000 (c) तीसरे वर्ष का मुनाफा 330000 तक हुआ...
JOY OF LIVING