ब्रह्माकुमारीज मोती मगरी स्कीम उदयपुर संस्थान की ओर से शिव जयंती पर नशा मुक्ति का विशेष कार्यक्रम रखा गया जिसमें वहां के स्थानीय पार्षद व प्रतापगढ़...
थाना स्कूल में वृक्षारोपण करते हुए सामने चित्र में स्कूल के प्रिंसिपल और भीम आश्रम से बीके राधा बहन एवं साथ में स्कूल के बच्चे ।।
ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान का “म्हारो राजस्थान समृद्ध राजस्थान” अभियान जयपुर से भिन्न–भिन्न स्थानों पर होते हुए 21 सितंबर 2019 को दो दिवसीय कार्यक्रम करने के लिए उदयपुर पहुंचा। आज 22 सितंबर 2019 को उदयपुर में इस अभियान का समापनकार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम मेयर साहब चंद्र सिंह जी कोठारी व सोजतिया ज्वेलर्स के ऑनर रंजीत सिंह जी सोजतिया पधारे। इस अभियान के अभियान कर्ताओं ने छह विषयों पर गांव गांव शहर शहर महानगर से होते हुए 250 से अधिककार्यक्रम 4 सितंबर से 22 सितंबर 2019 तक किए जिसमें 6 विषय लिए गए। स्वच्छताएवं पर्यावरण संरक्षण जलसंवर्धन ऊर्जासंवर्धन संपूर्णस्वास्थ्य एवं व्यसन मुक्ति हृदयरोग निवारण योगिकखेती आदि आदि। विशेष बिंदु ब्रह्माकुमारीज़संस्थान की ओर से अब तक 20,00,000 से अधिक भाई बहनों को व्यसनों से मुक्त किया गया है बिनाऑपरेशन के 10,000 से अधिक भाई बहनों को सिर्फ राजयोग मेडिटेशन व सही आहार व उचित एक्सरसाइज द्वारा हार्ट की बीमारी से स्वस्थ किया गया है व अन्य जीवन शैली असंतुलन से होने वाली बीमारियां जैसे कि हाई ब्लड प्रेशर, हाई शुगर(डायबिटीज), हृदय रोग, मोटापा जैसी बीमारियों को भी ठीक करने का उचित समाधान बताया गया है इसकेअनुभवी रिटायर्ड बैंक मैनेजर प्रदीप शेट्टी (मुंबई) इस अभियान के वक्ता व हार्ट डिजीज के विशेषज्ञ जो कि स्वयं पहले हार्ट पेशेंट रहे हैं व कैंसर के पेशेंट रहे हैं आपने ब्रह्माकुमारीज में सिखाएं जाने वाले राजयोग मेडिटेशन व सही आहार की विधिअपनाकर स्वयं को संपूर्ण स्वस्थ बनाया है व 15 साल से आप राष्ट्र के अनेक शहरों में जाकर कई भाई बहनों की बीमारियों के लिए जागरूकता का भव्य कार्यक्रम कर रहे हैं मुख्यअतिथि के रुप में आए रंजीत सिंह जी सोजतिया जी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि मैंने आपका राजयोग मेडिटेशन 1961 में माउंट आबू में सीखा है मुझे यह सौभाग्यशाली अवसर मिला इस प्रकार आपने अपनी शुभ भावनाएं व्यक्त की साथ ही नगरनिगम मेयर चंद्र सिंह जी कोठारी ने बताया कि सिर्फ बाहर से स्वच्छता का अभियान काफी नहीं है इसलिए ब्रह्माकुमारीज संस्थान के डबल स्वच्छता आंतरिक व बाह्य स्वच्छता का यह जो अभियान है यह सराहनीय है जो कि बाहर की स्वच्छता केसाथ–साथ अंदर मन की सफाई, बुद्धि की दिव्यता, व गुणों की भव्यता को बढ़ाने पर अविरल, अविराम व अथक रूप से शिक्षाएं दे रहा है सेंटरइंचार्ज रीटा दीदी ने सभी को मेडिटेशन कराया व राजस्थान के राजा पार्क जॉन इंचार्ज पूनम दीदी ने सभी को आशीर्वचन से भरपूर किया इसी के तहत योगिक खेती को समझाते हुए अभियान के वक्ता शांतिवन ब्रह्माकुमारीज़ आबू रोड से आए प्रहलाद भाई ने अपने योग के प्रयोग से की गई योगिक खेती का अनुभवसांझा करते हुए बताया कि पहले रसायनिक पद्धति से खेती करते हुए जो उन्हें शुद्ध मुनाफा 15000 हुआ था वह परिवर्तन करने से योगिक खेती द्वारा (a) पहले वर्ष का मुनाफा 180000 (b) दूसरे वर्ष का मुनाफा 230000 (c) तीसरे वर्ष का मुनाफा 330000 तक हुआ...
JOY OF LIVING
Women’s Day Merathan By Udaipur Doctors